योगी की चुनावी सभा में बुर्का उतरवाने का वीडियो वायरल होने के बाद, घटना की जांच के आदेश

0
196

बलिया – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में एक मुस्लिम महिला का बुर्का कथित तौर पर पुलिस के दबाव में उतरवाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं । रिपोर्ट के अनुसार रैली स्थल पर सीएम योगी के आने से पहले पुलिस ने महिला का बुर्का उतरवा दिया। पुलिस अधिकारी बाद में बुर्का भी अपने साथ ले गए।  जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने आज बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी । जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे l  उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

उधर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने भी मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं l दूसरी तरफ मुस्लिम उलेमाओं ने इसे गैर-कानूनी और महिला का अपमान करार दिया है। वहीं बीजेपी इस पूरे मामले में बचाव की मुद्रा में आ गई है।