करनाल – हरियाणा में अब तक के सबसे बड़े खेल महाकुंभ का आगाज आज करनाल के कर्ण स्टेडियम में हुआ l हरियाणा सरकार की तरफ से स्वर्ण जयंती के उपलक्षय में इस खेल महाकुंभ का आगाज आज बुधवार की शाम किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किया। खेल महाकुंभ में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल अौर प्रदेश खेल मंत्री अनिल विज मौजूद रहे । भव्य रंगारंग कार्यक्रम की वन्देमातरम गाकर शुरुआत की गई l इसके बाद सभी जिलों के खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया l
खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉॅ. केके खण्डेलवाल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उद्घाटन समारोह में करीब 10,000 खिलाड़ी मार्च पास्ट में भाग ले रहे हैं । खेल महाकुंभ का समापन 31 अक्टूबर को महावीर स्टेडियम हिसार में होगा।