लखनऊ – मड़ियांव में भिठौली चौराहे के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्र शुभम सिंह (22) की मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साये परिवारजनों और स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर शव रखकर घंटो प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इन लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसा हुआ है। जेई को कई बार हाईटेंशन लाइन हटाने के लिये कहा गया, कई प्रार्थना पत्र दिये गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुस्साये लोगों ने जेई के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग की। बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसमें दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये।
प्रदर्शन की सूचना पर माड़ियांव समेत पांच थानों की फॉर्स व पीएसी बल मौके पर पहुंच गया। घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस रोड खाली करवा सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीषण प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। भीषण गर्मी में जनता त्रस्त रही और लोग गर्मी में परेशान होते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारी शव ले जाने को तैयार नही थे और जेई को जेल भेजने व हटाने की मांग पर अड़े थे। प्रदर्शन की जानकारी पर माड़ियांव के अलावा, गुडंबा,इंदिरानगर,हसनगंज व भारी मात्रा में पीएसी पहुंच चुकी थी। हर तरह से समझाने के बावजूद जब प्रदर्शनकारी शांत नही हुए तो पुलिस ने उन पर लाठियां पटकाई तो लोगो को खदेड़ा गया और तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। स्थानीय निवासी पूनम बताती है कि पहले भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में कई लोग आ चुके है। हाल में ही एक लड़के का हाथ भी कट गया था।