लालू प्रसाद यादव फूंका हुआ ट्रान्सफार्मर – कैबिनेट मंत्री

0
135

नन्दलाल /शाहजहांपुर  – यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को फूंका हुआ ट्रान्सफार्मर बताया है। साथ उन्होने दोनों बक्फ बोर्डो की जांच सीएजी से करवाने की बात कही है। उन्होने ये भी कहा कि वृक्षारोपित किये पेड़ों को बचाने की जिम्मेदारी अब जिला प्रशासन के अधिकारियों की होगी। कैबिनेट मंत्री यूपी के शाहजहांपुर में वन महोत्सव के एक खास कार्यक्रम में वृक्षारोपण में हिस्सा लेने यहां आये थे। इस दौरान उन्होने कैन्ट इलाके में वृक्षारोंपण किया जहां पर एक साथ 16 सौ पेड़ आज एक दिन में लगाये गये हैं। इस दौरान उन्होने कहा कि पिछली सरकार को पेड़ों से कोई लगाव नही था लेकिन योगी सरकार ना सिर्फ बड़े पैमाने पर पेड़ लगायेगी बल्कि उनको संरक्षित भी करेगी। पेड़ो को जिन्दा रखने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी ताकि 80 प्रतिशत पौधों को बचाया जा सके।

इस दौरान उन्होने लालू यादव के उस बयान पर करार हमला करते हुए उन्हे फूका हुआ ट्रान्सफार्मर बताया जिसमें लालू ने माया और अखिलेश के एक होने पर भाजपा को यूपी में करारा जवाब देने की बात कही थी। इस सवाल पर  मंत्री ने कहा कि लालू एक फूका हुआ ट्रान्सफार्मर है जिससे सिफर 0 वाॅट का बल्व जल सकता है। पहले वो घोटालों से अपनी गर्दन बचा ले ।  मंत्री ने कहा कि सरकार अब सभी विभागाों  की जांच सीएजी से करायेगी जिसमें खास तौर पर दोनों बक्फ बोर्डो की जांच होगी क्योंकि पिछले 20 सालों से बक्फ बोर्डो ने कोई लेखा जोखा का हिसाब नही रखा है। उन्होने इशारा किया कि आने वाले बजट में आम आदमी को राहत मिलेगी और खास तौर पर सूखा पीड़ित इलाकों पर बजट में ध्यान दिया जायेगा।