लुधियाना – लुधियाना में शिंगार सिनेमा के पास एक धागा फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सिनेमा के पास ही सालिक लाइन हौजरी में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अचानक आग की लपटे लोगों को दिखाई दी। इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फैक्टरी प्रबंधन का कहना है कि नुकसान के अनुमान के बारे में आग बुझने के बाद ही पता चलेगा । अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।