जालंधर – नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दलबीर कौर की अपील , हिंदूस्तानी कैदियों को पाकिस्तान की जेलों से छुड़वाकर लाएं

0
238

रिपोर्ट – अश्वनी/ जालंधर –  गौरतलब है कि पाकिस्तान के बनने वाले नये प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए जैसा कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को  खास तौर पर निमंत्रण आया है क्योंकि दोनों क्रिकेटर पुराने दोस्त हैं। पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने पूर्व क्रिकेटर और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तान दौरे के दौरान  वहां की जेलों में बन्द भारतीय कैदियों से रिहाई के लिए गुहार लगाई है । दलबीर कौर ने मीडिया को दिए अपने संदेश में कहा है कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के बनने वाले नये प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं l उनके पुराने दोस्त इमरान खान को मित्रता याद् आई है और उन्होंने सिद्धू साहब को निमंत्रण भेजा है l वो अच्छे चरित्रवान और जुबान के पक्के व्यक्ति हैं , अब हिंदुस्तान के साथ घनिष्ठ और अच्छे संबंध हो सकते हैं l मेरी सिद्धू साहब से हाथ जोड़कर विनती है कि पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में जो हमारे बच्चे , भाई , कैदी बंद हैं उनको छुड़वाकर लाएं क्योंकि पहले वहां जितने भी प्रधानमंत्री आये सबने झूठ बोलकर बहकावे देते रहे l यदि वो इतने चरित्रवान और जुबान के पक्के हैं जैसे सिद्धू साहब ठोक कर बोल रहे हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि जब पास बैठकर बोलने का मौका मिला तो इसका फायदा उठायें और पंजाब के और उन तमाम हिन्दुस्तानी कैदियों के बारे में बात करें जिनकी 300 से भी ज्यादा की संख्या है जो हाईकोर्ट से मैंने ले ली है , वो झूठ भी नही बोल सकते कि हमारे पास नहीं है l

खासतौर पर अमृतसर के रहने वाले नानक सिंह के बारे में बात करें जो 1984 में 7 साल की उम्र में ही पाकिस्तान ने पकड़ लिया था जो अब युवा हो गया है l दलबीर कौर ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप इमरान खान को इतना तो मनाने में सफल हो ही जायेंगे l आपकी दोस्ती कृष्ण सुदामा और राम भीलनी जैसी हो , बेशक आपके आने के कुछ दिन बाद ही हमारे हिंदुस्तानी भाई वहां की जेलों से छूटकर आ जाएँ l सब हिंदुस्तानियों से अपील करती हूँ कि सब सिद्धू साहब के नाम अपना संदेश दें कि आपकी मित्रता रंग लाये l  अब राखी का त्यौहार आ रहा है सब बहनें पाकिस्तान की जेलों से छोड़े गए भाइयो की कलाई पर राखी बांधें l