अजमेर – पुलिस द्वारा स्कूल के 5 आरोपी छात्रों पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज ,उनमें हरियाणा के बड़े राजनेता के बेटे का भी नाम शामिल

0
508

 

रिपोर्ट – किशोर सिंह /अजमेर – देश के नामचीन मेयो स्कूल में एक छात्र के साथ यौन हिंसा और नशा देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने पांच  12वीं के सीनियर छात्रों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया लेकिन ऊपर से पड़ रहे दबाव के कारण अब उस पर लीपापोती में लगी है। पीड़ित छात्र ने 12वीं कक्षा के जिन छात्रों पर रैगिंग के नाम पर मारपीट, यौन हिंसा, जबरदस्ती मांस खिलाना और शराब पिलाने के आरोप लगाए हैं पुलिस उनकी संख्या पांच बता रही है l  पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे बताया कि वह तैयार रहे ,यहाँ हर रोज ऐसा होता है l वह कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने गया था तो आरोपी छात्रों ने किसी का पता देकर वहां से लौटते समय नशे का सामान भी लाने  को कहा था और आरोपितों ने किसी को न बताने की कहकर जान से मारने की धमकी भी दी थी  l स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ देश के बड़े राजनेता , अधिकारियों , मीडिया चैनल मालिक और बिज़नेसमैन के बच्चे पढ़ते हैं और ऐसी वारदातें कई बार सामने आती हैं लेकिन वो इसी तरह दबा दी जाती हैं जिस तरह इस केस को दबाने की कोशिश की जा रही है l

पुलिस सूत्रों की माने तो पीड़ित किसी बड़े व्यापारी का बेटा है और राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी भी है , और आरोपी छात्रों में एक हरियाणा के बड़े राजनेता का बेटा , बड़े पुलिस अधिकारी और बड़े बिज़नेसमैन के बेटे के शामिल होने की बात कही जा रही है l

पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घबरा गया था जिस वजह से वह स्कूल से चला गया और बाहर जाकर अपनी माँ को फोन करके सारी बात बताई और अपने किसी रिश्तेदार के घर चला गया जहां उसके परिजन पहुंच गए फिर थाने में शिकायत दर्ज करवाई l

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र बोर्डिंग स्कूल मेयो में 11वीं कक्षा का छात्र है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सीनियर छात्र उसे 10 से 26 जुलाई तक पीड़ित करते रहे फिर वह घबराकर घर चला गया और अपने घर सारी बात बताई l   इसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की और पूरे मामले में परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि छात्र ने पहले भी स्कूल से शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज स्टॉफ ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया l

ए. सी. पी. और जाँच अधिकारी अजमेर, प्रीति चौधरी ने अलवर गेट थाना पुलिस में पॉक्सो एक्ट के तहत पांच 12 वीं कक्षा के सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज होने और जाँच करने की बात कही है l

अजमेर के एसपी राजेश सिंह ने बताया कि मामले में छात्र के पिता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी 12 वीं कक्षा के सीनियर छात्रों के खिलाफ  केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है l