मोहाली – स्वच्छता के रखवाले ही कर रहे हैं वातावरण दूषित

0
241

मोहाली – एक तरफ जहां पंजाब सरकार ने फाने जलाने वालों के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वच्छता का कार्यभार संभालने वाले मोहाली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन सेक्टर 68 के साथ ही वहीं के   एक कर्मचारी ने वहां पड़ी सूखी घास और कूड़े को इकट्ठा करके उसमे आग लगाई दी  है l उसी समय वहां से सड़क पार कर रहे पास ही रहने वाले नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा यहाँ होता रहता है पर किसी को नज़र नहीं आता , ऊपर से गर्मी का मौसम है और आसपास इस कूड़े का धुआं फ़ैल जाता है और सारा वातावरण दूषित होता है , कई बार तो आसपास पेड़ पौधे भी जल जाते हैं l