विश्व विख्यात नैनीझील में जलस्तर कम होने से मछलियों को मौत खतरा 

0
141

नैनीताल – विश्व विख्यात नैनीझील में जलस्तर कम होने से अब इसमें वास करने वाले कई जलीय जंतुओं को मौत का खतरा हो गया है । यहाँ झील का जलस्तर सामान्य से 18 फ़ीट नीचे गिरते ही जहाँ तहाँ पानी जमा रह गया है और इन छोटे छोटे जल कुण्डों में सैकड़ों मछलियों समेत जल जीव मौत के मुहाने पर खड़े हो गए हैं । यहाँ इन मछलियों को अब शिकारी चीलों और भूखे कुत्तों से भी जान का खतरा हो गया है जो सुनसान होते ही अपने शिकार पर झपटने के लिए तैयार हैं । महाशीर और सिल्वर कार्प प्रजाति की इन मछलियों को झील से गन्दगी साफ़ करते हुए काई(एल्गी) खाने के लिए रखा गया है लेकिन अब इन सैकड़ों मछलियों पर जान का ख़तरा मंडरा रहा है । बताया जा रहा है कि कम पानी होने के कारण ये आसानी से चील और आवारा कुत्तों का शिकार हो रही हैं । ऐसे में ये मछलियाँ लोगों को ललचा रही हैं आपको बता दे झील में मछलियो को मारने पर प्रतिबंधित है । ऐसा भी माना जा रहा है अगर झील का जलस्तर इसी तरह गिरता रहा तो यही मछलियों की कब्रगाह बन जाएगी । झील की चारों तरफ से सफाई का कार्य जोरों पर है और मछलियों की ये हालात देखकर सफाई कार्य में जुटे लोगों से लेकर नाँव चालक सभी दुखी हैं ।