चोरी के डर से पानी के ड्रमों पर लगे हैं ताले

0
177

अजमेर – अजमेर के वैशाली नगर स्थित आतेड़ में बसे लोगों का पानी को लेकर बुरा हाल है या यह कहा जाए की यहाँ के निवासी पानी को मोहताज है गर्मी की तपन 35 डिग्री तापमान बेहाल और ऊपर से पानी की किल्लत ने लोगो में जल विभाग को लेकर काफी रोष व्याप्त है क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि सभी के मकान पहाड़ पर बने होने के साथ साथ पानी उपर तक नही पहुँच पाता है नाम के लिए विभाग द्वारा पाइप लाइन तो डाली गयी है लेकिन पानी आना वहां से कोसो दूर नजर आता है ! तीन साल बीत चुके है मगर उसमे से एक पानी की बूंद भी नही टपकी है पानी टैंकर के जरिये यहाँ पानी की सप्लाई की जाती है मगर वो भी एक दिन छोड़कर आता है और पहाड़ होने की वजह से नीचे  ही रुक जाता है इसलिए पानी को लेकर काफी समस्या  रहती है इसके चलते सभी लोग वही ड्रमों में पानी भर लेते है और उन पर ताले लगा देते है जिससे कि कोई भी पानी की चोरी ना कर सके !

निवासियों का कहना कि कोई भी जल विभाग का अधिकारी इस स्थिति  को देखने के लिए नही आते है इतनी गर्मी के चलते यहां के लोग पानी को मोहताज है ! लोगो का कहना है कि पानी की टंकी बना दी जाए जिससे हमारी समस्या दूर हो सके !