वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई हनीप्रीत की पेशी,अगली सुनवाई 17 नवम्बर को

0
214

अंबाला – साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की आज पंचकूला की अदालत में पेशी हुई l  हनीप्रीत अंबाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई l  मामले की अगली सुनवाई अब 17 नवम्बर को होगी l

कोर्ट ने हनीप्रीत को फिर से 12 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि डेरा चीफ को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपों में हनीप्रीत नामजद है। 38 दिन फरार रहने के बाद पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को दो बार करके कुल 9 दिन के रिमांड पर लिया था। 13 अक्तूबर से राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अम्बाला जेल की सलाखों के पीछे कैद है l

बता दें कि 13 अक्तूबर से ही हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर भी अंबाला सेंट्रल जेल की सिक्युरिटी सेल नंबर 11 में बंद है। हनीप्रीत की पंचकूला कोर्ट में गत 25 अक्तूबर को पेशी होनी थी लेकिन कोर्ट में अवकाश होने के कारण पेशी की तारीख बढ़ाकर 6 नवंबर कर दी गई थी l