किशोर सिंह/अजमेर – अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा स्वच्छता अभियान की जन जागृति एवं स्वाइन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम हेतू एक शिविर दौलतराम शिवचरण दास खण्डेलवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आज दिनांक को बंगाली गली के बाहर कचहरी रोड़ पर लगाया गया। महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया की इस शिविर का उद्घाटन प्रातः 10ः00 बजे समाज सेविका डाॅ. कमला गोखरु एवं श्रीमती सुमन खण्डेलवाल के कर कमलों द्वारा किया गया उमेष गर्ग ने बताया की इस कैम्प में लगभग 1300 लाभान्वित हुए अध्यक्ष रमेश तापडीया ने बताया कि यह कैम्प शहर के हर क्षेत्र में साप्ताहिक लगाये जायंगे साथ ही शहर के स्वच्छता एवं सुन्दरता का सन्देश देने के लिये जनजाग्रति हेतू नुक्कड़ नाटक एवं पैम्पलेट वितरीत किये जायेंगे। आज उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे उन्होने भी दवाई वितरीत में सहयोग किया और कहा की ’’वैश्य समाज सेवा कार्य में सदैव तत्पर रहा है मैं सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ और सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि शहर को स्वस्थ, सुन्दर और स्वच्छ बनानें में सक्रिय भूमिका निभाये। इस अवसर पर समाज सेविका डाॅ. कमला गोखरु ने कहा कि राष्ट्रोत्थान एवं राष्ट्र के विकास में वैश्य समाज सदैव अग्रणी रहा है। यह समाज प्रत्येक वर्ग, समाज की सेवा में तत्पर रहता है। स्वाइन फ्लू की निःशुल्क दवाई वितरण में श्री कालीचरण दास जी खण्डेलवाल, श्यामसुन्दर छापरवाल, अशोक राठी, अंकुर मित्तल, अमित गुप्ता, राजेन्द्र आभा गांधी, हरीश गर्ग, ओम प्रकाश मंगल, जगदीश चंद ऐरन, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, अजय ईनाणी, भंवरलाल मून्दड़ा, सत्यनारायण भंसाली, डाॅ. विष्णु चौधरी, गिरधारी मंगल, सुभाष काबरा, सतीश बंसल, संजय खण्डेलवाल, एस.पी. मित्तल, महेश हेड़ा सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित रहे।
स्वाइन फ्लू की निःशुल्क दवाई वितरण अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन की युवा शाखा द्वारा 9 सितम्बर को शहीद अविनाष माहेष्वरी स्कूल में हो रहे सुन्दर काण्ड पाठ के दौरान लगाया जायेगा। युवा शाखा के महामंत्री अंकुर मित्तल ने बताया कि भगवान गंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल में अष्विनी कुमार जी पाठक की अमृतमयी वाणी में होने वाले सुंदरकांड में प्रत्येक आगन्तुक को निशुल्क दवाई का वितरण किया जायेगा इस हेतु 5000 दवाई की शीशियां तैयार की गई है। अध्यक्ष रमेश तापडिया ने बताया कि वैष्य समाज द्वारा अजमेर शहर में मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डाॅ. कमला गोखरू को संयोजक मनोनीत किया गया। इस मेगा शिविर में राजस्थान के ख्याति प्राप्त चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।