नन्द लाल /शाहजहांपुर – शासन द्वारा जुलाई मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर जन सुनवाई पोर्टल में शाहजहांपुर राज्य की टॉप टेन सूची में सामिल हो गया है। इसके साथ ही मण्डल में टॉपर रहा है। इसके साथ ही एसडीएम सदर रामजी मिश्रा ने
सूबे में लगातार तीसरी बार टॉप किया है। एसडीएम सदर रामजी मिश्रा ने जुलाई माह के मूल्यांकन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में टॉप किया है। सबसे खास बात यह है कि एसडीएम सदर यह उपलब्धि पिछले तीन माह से लगातार हासिल करते आ रहे है। एसडीएम सदर रामजी मिश्र अधिकतर पीड़ितों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने का प्रयास करते है। तथा लोगों से मित्रवत मिलकर उनकी समस्याएं सुनते है।