शाहजहाँपुर – यूपी दिवस के साथ एक और नया आयाम जुड़ा

0
176

नन्दलाल / शाहजहाँपुर – जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से नित नए नए आयाम अपने कार्यो की लिस्ट में जोड़ने में लगी है l  इसी क्रम में  ‘’२४ जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस’ विधिवत रूप में मनाया गया और  इसे मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता आज जनपद में मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहे l

शाहजहाँपुर के  रसूखदार नेता उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में मनाया गया, चूँकि  सुरेश कुमार खन्ना का ये गृह जनपद है  तो इस कार्यक्रम की रौनक भी देखते ही बनती थी ,कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन और ओ डी एफ के अंतर्गत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए  एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जो गाँव खुले में शोच मुक्त हुए हैं  उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, केबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने भाषण में  सरकार की अब तक की उपलब्धियों  को गिनाया एवं नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के अभियान को लोगो से पूर्ण करने की अपील की l

इस मौके पर  भारत सरकार में मंत्री कृष्णा राज ने भी भारत  सर्कार के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा अंत में इस कार्यक्रम में आये सभी पार्टी के नेता एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाए के लिए प्रशासन  का धन्यवाद  व्यक्त किया l