शाहजहांपुर – अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़

0
137

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर नव ज्योति चिकित्सालय मे आज एक जच्चा बच्चा की ज़िंदगी से खिलवाड़ किये जाने का मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है । आपको बता दे कि  शाहजहांपुर मे निगोही रोड पर नव ज्योति चिकित्सालय के नाम से एक प्राइवेट अस्पताल चलता है । मामला लखीमपुर जिले की रहने वाली मरीज सोनी का है जहां पर सोनी को अस्पताल की डा0 अन्शिता गुप्ता ने नार्मल डिलीवरी कराने का बहाना बनाकर दाखिल  कर लिया बाद मे उसके परिजनो से आप्रेशन  की बात कहकर 15000 हजार की मोटी रकम जमा करा ली गई ।खास बात ये रही की सोनी शारीर में खून की मात्रा कम थी इसके बावजूद डॉक्टर ने आप्रेशन कर दिया ।आपरेशन के बाद जब जच्चा  बच्चा दोनों की हालत बिगड़ता देख अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों को बाहर  निकाल दिया । परिजन सोनी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गये ।जहां  सोनी का इलाज चल रहा है । जिला अस्पताल के  डाक्टरों ने  सोनी की  हालत गंभीर बताई है लेकिन सवाल तो ये उठता आखिर जिंदगी से बिजनेस करने बाले इन अस्पतालों पर प्रशासन कब कार्यवाही करेगा।