शाहजहांपुर जेल में कारनामा

0
148

किशोर सिंह / शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में एक कैदी को पेशी के बाद फ़िल्मी अंदाज में मौज मस्ती कराने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता के बेटे को पेशी के बाद मौज मस्ती कराई जा रही थी । मामले के खुलासे के बाद प्रशासन और जेल में हड़कंप मचा हुआ है । खास बात यह है कि जेल प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है । दरअसल बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव का बेटा अभय यादव नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद है। आज सुबह उसे बरेली के कोर्ट में ले जाया गया । सूत्रों की माने तो पेशी से लौटने के बाद यहां उसे मौज मस्ती कराई गई और रात में 10:20 पर शराब के नशे में धुत होकर उसे जेल में वापिस दाखिल कराया गया । इतना ही नहीं  पुलिस ड्यूटी में तैनात  गोविंद यादव नाम का सिपाही भी शराब के नशे में धुत था।  इस दौरान इस पूरे मामले की पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन जेल और पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में जुटा रहा क्योंकि मामला एक कद्दावर बीजेपी नेता के बेटे से जुड़ा था । सूत्रों की माने तो जेल से अक्सर बीजेपी नेता के बेटे को बाहर लाया जाता है और उसे मौज मस्ती कराई जाती है । इस मामले में जब जेलर जे.पी दूबे से बात की गई तो वह पूरे मामले मैं बगलें झांकने नजर आए और कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।