शाहजहांपुर – नकली तेल फैक्ट्री पर छापा

0
431

नंदलाल / शाहजहांपुर – अगर आप बाजार का खुला हुआ सरसों का तेल खा रहे है तो जरा संभल कर खरीदे क्योंकि बाजार में नकली सरसों का तेल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। यूपी के शाहजहांपुर में खाद्य विभाग ने छापा मारकर हजारों लीटर नकली सरसों का तेल बरामद किया है। पकड़े गये सरसों के तेल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। दरअसल खाद्य एंव औषणी प्रशासन ने सूचना आधार पर कोतवाली इलाके के ट्रान्सपोर्ट रोड पर के प्रताप नगर में एस एल इडिबल आॅयल्स प्राईवेट लिमिटेड में छापा मारा। यहां बड़े पैमाने पर नकली सरसों के तेल की रिफिलिंग की जा रही है। बोलतों डिब्बों और टिन में पैक इस नकली सरसों के तेल को बाजार में खाने के लिए बेंचा जा रहा था। खास बात ये है कि इसमें मिलाया जाने वाला बटर यलों नाम का कैमिकल स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है जो किडनी और लीवर को खराब कर सकता है। छापेमारी में मौके पर लाखों की कीमत का हजारों लीटर सरसों को तेल बरामद हुआ है। टीम बरामद किये गये नकली सरसों के तेल को सील कर दिया है। साथ तेल के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। डी0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य अधिकारी ने बताया कि टीम ने अपनी जांच में पकड़े गये तेल को प्रथमदृष्टया नकली माना है। टीम का कहना है कि नकली तेल सहित खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।