शाहजहांपुर – युवक ने खुद ही रचा अपहरण होने का नाटक

0
150

नन्द लाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में 6 दिन पहले हुए एक युवक के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक ने अपना वीडियों बनाकर वायरल किया है जिसमें उसने अपने अपहरण नाटक खुद रचने की बात स्वीकार की है जबकि पुलिस और एसटीएफ सहित कई टीमें युवक की बरामदगी में जुटी है। वायरल विडियों में युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करवाने की शर्त रखी है। फिल्हाल वीडियो  के
आधार पर पुलिस की टीमे युवक की बरामदगी का दावा कर रही है। दरअसल 6 दिन पहले यानि 19 अगस्त 2017 को थाना पुवाया क्षेत्र के गंगसरा का रहने वाला नवजोत अचानक घर के बाहर से लापता हो गया था। परिजनों ने अपहरण का अरोप लगाते हुए थाने में युवक की प्रेमिका के परिवार के 9 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बाद परिजनों ने युवक की बरामदगी के लिए रोड जाम और धरना प्रदर्शन किया।

परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच लापता नवजोत ने व्हाटसएप पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें उसने अपने अहपरण का नाटक रचने की बात को स्वीकार किया और कहा कि उसका अपहरण नही किया गया है और वो अपनी मर्जी से घर से गया है। उसने शर्त रखी है कि अगर उसकी प्रेमिका से उसकी शादी करवा दी जाये तो वो वापस आ जायेगा वरना आत्महत्या कर लेगा। इस वीडियों के बाद परिवार ने राहत की सांस तो ली है लेकिन इस बात का शक भी जाहिर किया है कि ये वीडियो अपहरणकर्ताओं ने हथियारों की नोक पर बनवाया है। परिवार अभी भी किसी अनहोनी को लेकर आश्ंकित है।
वीडियों के वायरल होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। मोबाईल के लोकेशन ट्रेस कर ली गई जिसके आधार पर पुलिस की टीम युवक की बरामदगी के लिए रवाना कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा। नवजोत का पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और नवजोत लड़की को लेकर फरार हो गया था। लड़की बरमादगी के बाद नवजोत को जेल भेज दिया गया था।
जिसके बाद लड़की के परिजन युवक की हत्या की धमकी दे रहे थे। ऐसे में परिजनों इस वीडियों के जारी होने के बाद ये समझ नही पा रहे है कि ये वीडियो नवजोत ने खुद बनाया है या फिर अपहरणकर्ताओ के दबाव में वो पढ़कर बोल रहा है। फिल्हाल युवक की बरामदगी के बाद ही असल कहानी से पर्दा उठ सकेगा।