करनाल – सर, मेरा विवाह पांच वर्ष पहले अमीन गांव में हुआ था, परिवार वालों ने शादी में भी काफी खर्च किया था, परन्तु मेरे पति राहुल चौहान मुझे धोखा देकर विदेश चले गए है, ससुराल वाले भी मुझे ददकार रहे है, मेरे परिवार वालों ने इस बारे में पंचायत से भी विचार विर्मश किया परन्तु मेरा ससुर भी पंचायत के फैसले से आना-कानी कर रहा है, पता चला है कि वह भी अपने लडके के पास विदेश जाने की तैयारी कर रहा है, मुझे न्याय दिलाया जाएं। यह फरियाद मंगलवार को ओएसडी के जनता दरबार में करनाल सैक्टर 7 की रहने वाली रीनू ने ओएसडी अमरेन्द्र सिंह के सामने रखी। लडक़ी की बात को सुनकर ओएसडी भावुक हुए, उन्होंने कहा कि संस्कारों की कमी के कारण समाज व परिवार टुट रहे है, क्या किया जाए। उन्होंने तुरन्त दुरभाष पर सम्बन्धित थाना प्रभारी को सिफारिश की कि रीनू को न्याय दिलाया जाए, हो सके तो आपस में पंचायती फैसले को प्राथमिकता दें, पंचायती फैसले के लिए लडक़ी के ससुर पक्ष को तैयार करें ताकि लडक़ी को न्याय मिल सकें।
जनता दरबार में लक्ष्मी देवी व मीना ने ओएसडी से शिकायत की कि हम नगर निगम में कई वर्षों से सफाई का कार्य कर रही है, परन्तु अब ठेकेदार ने उन्हें हटा दिया है, अब हम कहां जाए, ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। ओएसडी ने सज्ञान लेते हुए ठेकेदार को दुरभाष पर कहा कि किसी भी पुराने सफाई कर्मचारी को काम से नही हटाना है, हमारा काम रोजगार देना है छीनना नही। अलेवा गांव की ममता ने ओएसडी के जनता दरबार में अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि मेरे पास बेटी होने के कारण ससुराल वाले मुझे घर में नही रहने देते है, बेटी को जन्म देने में मेरा क्या कसुर है, मेरी हाथ जोडकर विनती है कि मुझे न्याय दिलाया जाए। ओएसडी ने तुरन्त पुलिस अधीक्षक जींद को कहा कि इस मामले पर गहनता से जांच करवाई जाए, यदि इसमें लडक़ी के ससुराल वाले दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं।
मंगलवार को जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने अपनी शिकायतें रखी, जिनका ओएसडी ने अधिकारियों के सहयोग से निराकरण किया। इस मौके पर ओएसडी कार्यालय के इंचार्ज कुलदीप शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता अमृत लाल जोशी, दीपक गुप्ता, सुनील गोयल, मुकेश अरोडा, अशोक परोचा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।