शाहजहाँपुर पुलिस ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री

0
219

नन्दलाल / शाहजहाँपुर – यूपी की  शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जिले में नदी किनारे चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी संख्या में बने अधबने अवैध असलाह बरामद किए है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरसल जनपद में अवैध शस्त्र फैक्टरियों की भरमार है। जिसके चलते जिले में आये दिन गोली बाजी की घटनायें देखने और सुनने को मिलती रहती है। बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते जिले के एसपी केबी सिंह ने जिले के सभी थानों को आदेशित कर अवैध शस्त्र फ़ैक्टरी की धरपकड़ के लिए अभियान चलवाया।

इसी अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस ने टीम गठित कर शहर के शाहबजनगर में नदी किनारे चल रही अवैध शस्त्र फ़ैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से 13 देशी तमंचा एक देशी रायफल कई अधबने तमंचे और तमंचों की नाल हथौड़ा ड्रिल मशीन आरी ब्लेड और उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मौके से नरेश और पप्पू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।