सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी, पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक

0
175

मेरठ – मेरठ में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को  ट्रिपल तलाक देने का मामला सामने आया है जबकि मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को रद्द करते हुए उसे असंवैधानिक करार दिया था और सरकार को 6 माह के भीतर कानून बनाने को कहा था l रिपोर्ट के मुताबिक दहेज के लालची एक पति ने पुरे मोहल्ले  के सामने पत्नी को तलाक दिया l मुस्लिम पति ने भरी पंचायत में तलाक-तलाक-तलाक कहते हुए पत्नी को खुद से बेदखल कर दिया l महिला 3 बच्चों की मां है ,उसने पति के ख‍िलाफ मेरठ के सरधना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

महिला अरशी निदा का कहना है कि निकाह हुए 6 साल हो गए उसके पति ने उसका जीवन नर्क कर दिया। मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र स्थति कमरानवाबान मोहल्ला की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी अरशी निदा का निकाह करीब  पहले मोहल्ले के ही सिराज खान के साथ किया था। अरशी ने आरोप लगाते हुए कहा, ”निकाह के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इस मामले को सुलझाने के लिए अर्शी निदा के घरवाले  दामाद को समझाने  पहुंचे थे, लेकिन पूरे मोहल्ले के सामने सिराज ने पत्नी को जुबानी तलाक दे दिया। सिराज को बार-बार समझाने की कोश‍िश की, कहा कि इससे बेटी और बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, लेकिन उसने एक न सुनी। इस बीच पीड़िता के घरवालों  ने सिराज को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दुहाई भी दी लेकिन सिराज तलाक पर अड़ा रहा l

इसके बाद  पीड़ित पत्नी अर्शी निदा थाने पहुंच गई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हवाला देकर पुलिस से न्याय की गुहार की l पीड़िता ने पति सिराज पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है l