सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत को दिखाई हरी झंडी, राज्यों के बैन को किया खत्म

0
168

नई दिल्ली –  सुप्रीम कोर्ट ने विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को हरी झंडी दे दी है। अब यह फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी। मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में बैन लगाने के खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। गुरुवार को इस पर सुनवाई करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी। वहीं इस फिल्म का विरोध कर रही करनी सेना ने कहा है कि वे  इस फिल्म का विरोध करते रहेंगे और वे भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालेंगे। जबकि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अब कोर्ट के फैसले का सम्मान किए जाने की बात कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के नोटिफिकेशन को गलत बताते हुए कहा कि इस नोटिफिकेशन से आर्टिकल 21 के तहत मिलने वाले अधिकारों का हनन होता है। यह राज्यों का दायित्व है कि वह क़ानून व्यवस्था बनाए। राज्यों की यह भी जिम्मेदारी है कि फिल्म देखने जाने वाले लोगों को सुरक्षित माहौल मिले। इस फैसले के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें अब राज्य के अगले कदम पर विचार किया जायेगा। गौरतलब है कि राज्यों में हिंसा फैलने का हवाला देते हुए राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया था, जिसको अब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माताओं के बीच ख़ुशी का माहौल है।