सोनीपत – बिना मीडिया के लोकतंत्र नही चल सकता : पीवी मदन मोहन

0
202
सुरेन्द्र  / सोनीपत – प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदार दास मोदी के कल केजीपी के उद्धघाटन समारोह की कवरेज में हुई लापरवाही पर पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा रॉव के भतीजे पीवी मदन मोहन ने खेद जाताते हुए पत्रकारों को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए मामले की जांच की मांग की है।
वारंगल से फ़ोन कर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय कभी भी पक्षपात नही करता है।क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी महत्वपूर्ण कवरेज के लिए मीडिया की जरूरत अहम होती है।इसके लिए जिला से लेकर राज्य स्तर और नेशनल मीडिया को पहले से ही पी.आई.बी,सूचना प्रसारण मंत्रालय से अनुमति प्रदान की जाती है।रही बात ज़िला स्तर की तो जिला उपायुक्त के माध्यम से अनुमति होती है।
उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग प्रधानमंत्री कार्यालय ओर सूचना प्रसारण मंत्रालय से करते हुए कहा की दोषी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।वरना पहले ही सरकार पर मीडिया से बचने के आरोप लगते है।ऐसे में पूरे देश मे पत्रकारों के बीच सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति क्षोभ प्रकट होगा।
हिमाचल प्रदेश से वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाधयाय, उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़, अरुणाचल प्रदेश से तोजो बाम,आसाम से डालिम फुकन,छत्तीसगढ़ से राजश्री गुप्ते,तमिलनाडु से आरपी.चंद्र शेखर, कर्नाटक से वरिष्ठ पत्रकार एस. बी.जोशी ,आनंद जिग्जिनी,एस जयकुमार,महाराष्ट्रा से डॉक्टर विजय एकनाथ निलावर,राज्यस्थान से हरीश पालीवाल ने इस घटना पर खेद जताते हुए इसे पत्रकारिता ओर पत्रकारों के अधिकारों पर हमला बताते हुए मामले की जांच की मांग की है।