सोशल मीडिया पर 50 रुपए के नए नोट की फोटो हुई वायरल!

0
166

नई दिल्ली –  पिछले साल नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए। फिर खबरें आईं कि जल्द ही 200 रुपए के नोट जारी किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर 200 रुपए के नोटों की तस्वीर भी आई गई, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर लीक हुई है। 50 रुपए के नए नोटों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में 50 रुपए के नए नोटों के बंडल हैं। जल्द  50 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। आरबीआई जल्द ही 50 रुपये के अलावा 20 रुपये का नया नोट अगले महीने दशहरे से पहले लॉन्च हो सकता है।

तस्वीरों के मुताबिक, 50 रुपये का नया नोट फिरोजी कलर में होगा। इस नोट की प्रिंटिंग और डिजाइन अभी चल रहे 500 और दो हजार के नोट की तरह है। यह करेंसी नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 का होगा और इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं।

इस नए नोट के पीछे वाले हिस्से पर दक्षिण भारत के मंदिर की फोटो छपी होगी। लेकिन अभी तक इस नोट की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वो बिलकुल सही हैं या गलत। जब तक आरबीआई इस नोट को अपनी तरफ से जारी नहीं कर देता तब तक इसकी सत्यता पर विश्वास नहीं किया जा सकता।