स्काउट गाइड ने दिया नशामुक्ति का संदेश

0
159

किशोर सिंह/ अजमेर – स्थानीय संघ तोपदड़ा के तत्वावधान में 5 दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ सहा. लीडर ट्रेनर ने बताया कि शिविर में पायनियरिंग फस्र्ट एड, मेपिंग, अनुमान लगाना, समाज सेवा में स्काउट, गाइड की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज प्रातः 9 बजे संस्था के प्रधान मोहनलाल साबू व वी.के. अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। श्री साबू ने स्काउट, गाइड को देश का सुनागरिक बन कर सेवा के मार्ग प्रशस्त करना है। 10 बजे स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति का आयोजन किया। श्री साबू व  विनोद घारू सी.ओ. व वी.के. अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली तोपदड़ा, कचहरी रोड़, सूचना केन्द्र अजमेर क्लब, कलेक्ट्रेट , बस स्टेण्ड, कचहरी रोड़ पुनः तोपदडा पहुंची। स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति के नारों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। रैली मंे पवन स्वामी चतरूदेवी, नन्दराम नुवाद, गरीमा मौर्य, जसोदा कुमारी, मेघा चैहान, परमेश्वर बरकेस्या स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन का सहयोग रहा।