किशोर सिंह / किशनगढ़ – यहां के चेनपुरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका नजारा हमारे कैमरे में कैद किया स्कूल में बच्चों को देने वाले पोषाहार में कीड़े मकोड़े देखे गए और जब इस बारे में प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई भी बच्चा बीमार पड़ सकता है। एक और सरकार सरकारी विद्यालयों में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के दावे कर रही है वहीं दूसरी और स्कूली बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की स्थिति देखें तो ऐसा लगता है कि बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह नजारा किशनगढ़ के चेनपुरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का देखा गया जहां बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में बारिश के कीड़े मकोड़े हैं जो बच्चों को परोसा जा रहा है लेकिन इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि स्कूल में रोजाना बच्चों के लिए पोषाहार बनाया जाता है जिस में बारिश से पैदा होने वाले कीट मौजूद है इस मामले में स्कूल प्राचार्य का कहना है कि आगे से ध्यान रखा जाएगा देखने वाली बात है कि स्कूल में यह सब कार्य लंबे वर्षों से चला आ रहा है लेकिन इस और स्कूल प्रशासन बच्चों के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है फिलहाल प्राचार्य इसमें सुधार की बात कह रहे हैं l