हनीप्रीत की रिमांड खत्म, पुलिस आज कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी

0
194

पंचकूला – डेरा प्रमुख राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पुलिस के लिए एक मुसीबत बनती जा रही है। पुलिस के लिए उससे राज उगलवाना टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है। हनीप्रीत की पुलिस रिमांड के 6 दिन सोमवार को पूरे हो रहे है और अब उसे दोबारा मंगलवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावनाएं इस बात की हैं कि पुलिस अब तक हुई पूछताछ के आधार पर कोर्ट से हनीप्रीत की रिमांड और बढ़ाने की मांग कर सकती है। इस तरह सबकी निगाहें कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।

गुरमीत राम रहीम की बेटी हनीप्रीत और उसकी सहयोगी की 6 दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस अब फिर से कोर्ट के सामने पेश करेगी सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा हनीप्रीत को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश करके 10 दिन का रिमांड मांगा जाएगा।

पुलिस का प्रयास है कि दोबारा रिमांड लेने से पहले हनीप्रीत और विपासना का आमना-सामना हो जाए, क्योंकि हनीप्रीत के वकील कोशिश करेगे कि पुलिस को दोबारा हनीप्रीत का रिमांड न मिल सके। इस बार भी हनीप्रीत की ओर से 3 से 4 वकील अदालत में पेश होंगे।

आमने-सामने की इस पूछताछ में यदि विपासना ने हनीप्रीत के खिलाफ कोई राज उगल दिया तो हनीप्रीत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विपासना हनीप्रीत को पसंद नहीं करती थी और वह हमेशा यही चाहती थी कि हनीप्रीत का डेरे में दखल न हो। पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत से कोई सुराग न मिलने के चलते अब विपासना को नोटिस देकर पंचकूला बुला लिया है। विपासना ने पुलिस को कंफर्म किया है कि वह पंचकूला आएगी और पुलिस को जांच में पूरा सहयोग देगी।

पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि हनीप्रीत का रिमांड मंगलवार को खत्म हो रहा है। उसे दोबारा कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। विपासना को नोटिस देकर पंचकूला में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आमने-सामने पूछताछ के सवाल पर सीपी ने कहा कि कुछ भी संभव है।