फरीदाबाद – हरियाणा में कल रात चलती हुई ट्रेन में चार लोगों पर यात्रियों की भीड़ ने बर्बर हमला किया. इस हमले में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. हमलावरों ने इस घटना के बाद दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर स्थित असावती स्टेशन पर चारों को ट्रेन से फेंक दिया. प्रथम दृष्टया यह नफरत के कारण किया गया हमला प्रतीत हो रहा है I
हमला दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू ट्रेन में हुआ. हमले के शिकार चार लोगों की पहचान जुनैद, हसीब, शाकिर और मोहसिन के रूप में हुई है. यह चारों आपस में चचेरे भाई हैं. इनमें से हसीब की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उसके मुताबिक उनके धर्म को लेकर उनसे दुर्व्यवहार किया गया. हसीब के भाई जुनैद को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई. मोहसिन ने बताया कि वह अपने अन्य तीन चचेरे भाइयों के साथ ईद के लिए दिल्ली में खरीदारी करने के बाद हरियाणा के अपने गांव लौट रहे थे I ये लोग अपने-अपने मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे। तुगलकाबाद स्टेशन पर तीन युवक व एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति ट्रेन में चढ़े। इन चारों लोगों ने बल्लभगढ़ के युवकों पर छींटाकशी शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया। मोहसिन का आरोप है कि ट्रेन के अन्य पैसेंजर भी उन्हें पीटने लगे।
आरोपियों में से दो युवकों ने उन पर चाकू से हमला किया। मोहसिन ने ट्रेन में एक तरफ होकर एंबुलेंस व पुलिस को फोन भी किया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। बल्लभगढ़ स्टेशन पर उनका भाई शाकिर भी पहुंच गया। आरोपियों ने शाकिर के साथ भी मारपीट की और सभी को असावटी रेलवे स्टेशन पर धक्का मार कर उतार दिया। हमले में घायल जुनैद की बाद में मौत हो गई, जबकि हाशिम, शाहिद, मोहसिन व मोईन घायल हो गए। डॉक्टरों ने शाहिद तथा हाशिम को फरीदाबाद के बीके अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पलवल जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर सभी को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मोहसिन के अनुसार, आरोपी उन पर बीफ खाने के बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे। इस बात को लेकर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने भी उन्हें पीटा।
बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के लोग खड़े थे लेकिन किया कुछ भी नहीं। उन्होंने बीच में ट्रेन की चेन खींचने का भी प्रयास किया, लेकिन ट्रेन सवार अन्य लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।