हल्द्वानी – वन मंत्रालय को केंद्र से मिले निर्देशों के बाद वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के यथा शीघ्र निर्देश

0
167
अंकित साह / हल्द्वानी – नंधौर नदी में खनन चुगान को लेकर जहां अब खनन कार्य को बहुत कम समय रह गया है तो वहीं 31 मई को चोरगलिया के नंधौर नदी में खनन कार्य बंद कर दिया । बता दें कि खनन कार्य जहां अप्रैल महीने में शुरु किया गया था तो वहीं भारत सरकार के निर्देशानुसार खनन कार्य महज पचास दिनों का रखा गया । वहीं गर्मियों के चलते जंगली जानवरों को जगंल में पानी मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में नहीं आये को लेकर वन विभाग की जगंलों के अंदर व्यवस्थाएं करने की बात कह रहा है। वन विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग को लेकर हर प्रकार से सेंसिटिव है।
गौरतलब है कि प्रदेश का जहां 70 फीसदी के अधिक भू-भाग पर जंगल फैले हुए है तो वहीं राज्य के वन मंत्रालय को केंद्र से मिले निर्देशों के बाद वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के भी यथा शीघ्र निर्देश दिये गये है । जिस पर डी एफ ओ तराई पूर्वी हल्द्वानी नितिश मणि त्रिपाठी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के कोई निर्देश सरकार से नहीं मिले हुए है। जिस पर प्रथम चरण में पुराने अतिक्रमणों को चिंहित किया जा रहा है । जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जायेगी जिसमें नये निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाहीं की जायेगी।