अंकित साह – हल्द्वानी शहर में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगी स्ट्रीट लाइटों के जलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र में मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर खुशी मनाई शहर में लगी लाइटे राजनीतिक कारणों से पिछले पांच माह से नही जल रही थी जिसके विरोध में काग्रेस नेता हेमन्त साहू के लगातार आन्दोलन चल रहा था शहर मे लाइटों को जलवाने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन , नगर निगम घेराव , कैन्डल मार्च जिलाधिकारी व प्रदेश के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का घेराव भी किया गया तमाम तरह के विरोध के आखिर कार कल रात शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों को निगम ने चालू कर दिया, वहीं स्ट्रीट लाइट के दोबारा शरू होने से काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में जश्न मनाया गया व मिष्ठान वितरण किया गया कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा जनहित की जीत हुई सबके लगातार सहयोग से आन्दोलन सफल रहा लाइटों के जलने से शहर की खूबसूरती में चार चाँद लग गये ये लाइटें लगाने के साथ शुरू होने चाहिये थी लेकिन राजनीतिक तानाशाही व नगर निगम के नकारे पन की वजह से देर हुई जनहित के लिए लगातार आंदोलन जारी रहेंगे इस दौरान मुख्य रूप से महक खान मनोज सोनकर सहिल राज शरिक खान रवि जोशी किरण माहेश्वरी जमील मियां सैयाद आमान प्रवेश राठौर धर्मेंद्र साहू अंकित टन्डन सालिम सिदिकी समेत दर्जनों लोग थे l