रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -पांच पांच सौ रुपयों के नोट आम रास्ते में पड़े होने से इलाके में हड़कंप मच गया । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोग जहां बेहद सावधानी बरत रहे हैं। सार्वजनिक जगह पर बैठने वह लोहे आदि के गेट को छूने में कुरेश कर रहे हैं। ऐसे में नैनीताल में तब हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने पांच हजार रूपये यानि पांच सौ रूपये के दस नोट बिखरे हुए देखे।
शहर के मल्लीताल स्थित नगर पालिका भवन के ठीक सामने बोरा टी स्टाल के सपीप स्थानीय लोगों ने रूपये गिरे हुए देखे। इस दौरान यहां एक के बाद एक भीड़ जुटने लग गई। हालांकि किसी भी व्यक्ति ने फैले हुए नोट उठाने की जहमद नहीं उठाई। बीते दिनों नोटों पर थूक कर उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने की अफवाह के बाद लोग किसी भी चीज को छूने से गुरेज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मल्लीताल कोतवाली को दी जिसके बाद एसएसआई यूनुष खान तथा सत्येंद्र गंगोला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यहां फैले हुए पांच सौ रूपये के दस नोट यानि पांच हजार रूपये बरामद किए। जिसके बाद नोटों को सेनेटाइज कर शील्ड कर दिया गया। यदि संबंधित रूपये के लिए कोई नहीं आता है तो उन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।