Sonipat – देर रात्रि आये दो नये पोजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 24 पर

0
105

 

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -कोविड-19 कोरोना वायरस के बीती रात्रि दो नये पोजिटिव केस आने से सोनीपत में कोरोना पोजिटिव का कुल आंकड़ा 24 हो गया है। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी देते हुए आम जनमानस से अपील की कि वे लॉकडाउन की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के नंदवानी नगर में ही दो नये पोजिटिव केस सामने आये हैं। दोनों मामले एक ही परिवार से संबंधित हैं, जिनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है।
उपायुक्त डा. सिंह ने कहा कि सोनीपत में मंगलवार की सांयकाल तक 1698 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1534 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 164 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। मिली रिपोर्टों में से 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है, जिनमें से चार मरीजों ने रिकवरी भी कर ली है। शेष 1510 लोगों की रिपोर्ट नेेगेटिव आई है।
जमातियों के विषय में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. सिंह ने बताया कि 224 लोगों में से 214 के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें सभी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें दो पोजिटिव तथा शेष 212 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विदेश से आये हुए सभी 327 लोगों का क्वारंटाईन पूरा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह राई में बनाये गये फेसिलिटी क्वारंटाईन में 185 लोगों को रखा गया, जिनमें से 58 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां से 38 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आईसोलेशन वार्ड में 131 लोगों को रखा गया है।