भजन पार्टी के कलाकारों ने निसिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया

0
235

करनाल –  सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टी के  कलाकारों ने बुधवार  को निसिंग में  सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कलाकारों ने स्थानीय लोगों को सरकार  द्वारा शुरू की गई महत्वाकांशी योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों के बारे में जानकारी दी। यह जानकारी डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा गीतों, भजनों रागनियों और किस्सों के माध्यम से सरकार की नीतियों को बताया। कलाकारों द्वारा युवाओं का कौशल विकास, सूचना एवं प्राद्यौगिकी के क्षेत्र में आई क्रांति, बिजली आपूर्ति के प्रबंधन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता मिशन, साक्षरता मिशन,  अपने-अपने घरों में डिजिटल सैटअप बॉक्स लगवाने बारे भी स्थानीय लोगों को जानकारी दी।
कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में लागों को जागरूक किया।