700-800 नंदी के ठहरनें की व्यवस्था होगी इस नये नंदीशाला में

0
231
इंद्री – नंदीशाला के खुलने से इंद्री हल्के के लोगो को मिलेगी राहत 35 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी नंदीशाला में करीब 700-800 नंदी के ठहरनें की व्यवस्था रहेगी। 11 सदस्यी कमेटी का गठन किया जायगा कमेटी की देख रेख में की जायगी चारे की व्यवस्था ।लोगो की फसलों का नहीं होगा नुक्सान।
भादसों गांव में नंदीशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्दी ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा।  भादसों गांव में निर्माणाधीन नंदीशाला का दौरा करने के उपरान्त दी। इस मौके पर पंचायतीराज के एस.डी.ओ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि नंदीशाला का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है और इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा। इस नंदीशाला में करीब 700-800 नंदी के ठहरनें की व्यवस्था रहेगी। गांव के लोगो ने 11 सदस्यी कमेटी का गठन किया जो चारा की व्यवस्था करेगी। आप को  बता दें कि राज्य  मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने भादसों गांव में नंदीशाला की गत 16 फरवरी को नींव रखी थी और कहा कि भादसों ग्राम पंचायत ने नंदीशाला की स्थापना करने का निर्णय लेकर एक मिशाल कायम की है। नंदीशाला के बनने से जहां आवारा पशुओं को एक सुरक्षित स्थान मिलेगा, वहीं फसलों में होने वाले नुकसान से भी निजात मिलेगी तथा सडक़ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।ग्रामीण गुरदयाल नम्बदार व् सुखविंदर सिंह का कहना है की पंचयात की तरप से पांच एक्कड़ जमीन में बनकर त्यार होगी व् 15 एक्कड़ जमीन में पशुओ के लिए चारा के लिए रखी है। नंदी शाला में बीमार पशुओ की सुविधा भी उपलब्ध होगी जो की उनका उपचार करने लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
 पंचायती राज के एस.डी.ओ गौरव भारद्वाज  ने कहा कि नंदीशाला का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है और इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा। इस नंदीशाला में करीब 700-800 नंदी के ठहरनें की व्यवस्था रहेगी। गांव के लोगो ने 11 सदस्यी कमेटी का गठन किया जो चारा की व्यवस्था करेगी। राज्य  मंत्री ने भादसों गांव में नंदीशाला की गत 16 फरवरी को नींव रखी थी और कहा कि भादसों ग्राम पंचायत ने नंदीशाला की स्थापना करने का निर्णय लेकर एक मिशाल कायम की है। इस नंदी शाला में 35 लाख की लागत से बनकर तैयार  होगी।