कुल्लू – मनाली में दो युवतियों से गैंग रेप, तीन आरोपी बठिंडा से गिरफ्तार

0
365
रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू – पर्यटन नगरी मनाली में दो युवतियों के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। पहले पंजाब से आए तीन युवकों ने इन युवतियों के साथ रेप किया और उसके बाद स्थानीय दो युवकों ने भी उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामले में तीनों युवकों को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया है, स्थानीय दो युवकों की तलाश जारी है।
युवतियों में से एक नाबालिग बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार युवतियां 17 जून को घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों को मनाली से ढूंढ निकाला था। उसके बाद जब युवतियों से घर से लापता होने का कारण पूछा गया तो इस बात का सनसनीखेज खुलासा हुआ कि वो दोनों गैंग रेप का शिकार हुई है।
मामला महिला पुलिस थाना को सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों को पंजाब के पर्यटकों ने अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी। इस गाड़ी में तीन युवक सवार थे। जो लड़कियों में मनाली ले गए और वहां पर इनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनाली से पंजाब वापस भाग गए । पीड़िताओं द्वारा बताए गए गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने तीनों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस कुल्लू ले आई। वहीं स्थानीय युवकों ने भी इन लड़कियों को मनाली में हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। गिरफ्तार किए तीनों पर्यटक युवकों की पहचान अमनदीप( 28) , इशू(23 ) और अक्षय(23 ) निवासी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। महिला थाना प्रभारी ओमा ठाकुर ने बताया कि जल्द दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।