आगरा (उoप्रo) – नगर आयुक्त और महापौर की मौजूदगी में कम्पनी के कर्मचारी की पार्षद और उसके पति ने चप्पल से पिटाई की

0
783

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा  – आगरा के नगर निगम में मेयर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में नगर निगम की तरफ से एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी बावजूद इसके न तो महापौर ने पिटाई करने वालों को रोका और ना ही नगर आयुक्त ने दरअसल के विजयनगर से पार्षद नेहा गुप्ता की कॉलोनी में लाइट खराब हो गई थी जिसकी शिकायत कर्मचारी से फोन के द्वारा की कर्मचारी ने फोन पर लाइट को ठीक न करने की कह दिया बस फिर क्या पार्षद जी का गुस्सा सातवें  आसमान पर पहुंच गया ,और पार्षद और उसके पति ने कानून अपने हाथ मे ले लिया l

नेहा गुप्ता अपने पति और कुछ समर्थकों को लेकर नगर निगम पहुंच गए और उसी कर्मचारी को धर दबोचा और उस को घसीटते हुए नगर आयुक्त और मेयर के सामने ले गई जबकि वहां मीडिया मौजूद थी और मीडिया के कैमरे भी चल रहे थे , उन्होंने ऑन कैमरा नगर आयुक्त और महापौर की मौजूदगी में उस कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर  दी फिलहाल इस पिटाई लगाने के बाद जब मीडिया ने महापौर से सवाल पूछा कि आपकी मौजूदगी में कर्मचारी की पिटाई हुई है तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया,उनका जवाब हैरान करने वाला था कि वह पार्षद से अभद्रता करेगा तो ऐसे ही पिटाई होगी तो ,जिस कर्मचारी की पिटाई हुई है वह भी अपनी गलती मान रहा है कह रहा है कि फोन पर हो सकता है कि मेरे से कुछ गलत बात निकली हो लेकिन नगर आयुक्त और महापौर की मौजूदगी में जिस तरह से कर्मचारी की पिटाई हुई है यह बेहद शर्मनाक है l लोग यह कहते नज़र आये कि इतने अभद्र लोग जनता की क्या सेवा करेंगे l