आगरा – स्वागत समारोह के नाम पर मोटर व्हीकल एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई गई

0
144
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में स्वागत के नाम पर मोटर व्हीकल एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, एक-एक बाइक पर चार-चार कार्यकर्ता सवार थे जिन पर हैलमेट तक नहीं था l बाइक की स्पीड भी इतनी कि जिसकी जैसी मर्जी दौड़ा रहा था l दरअसल ये स्वागत प्रवीन भाई तोगड़िया के संगठन अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मनोज का था मनोज पहले विश्व हिन्दू  परिषद में ब्रजप्रांत संगठन मंत्री था l स्वागत समारोह के नाम पर निकाली गई ये बाइक रैली दीवानी चौराहे से आगरा किला शिवाजी की मूर्ति तक निकाली गई थी l
स्वागत रैली में शक्ति प्रदर्शन के नाम पर शहर की मुख्य सड़कों पर गुण्डई करते हुए पुलिस की मौजूदगी में जगह-जगह जाम लगाया गया l इस जाम कहीं एम्बूलेंस फंस गई तो कहीं विदेशी पर्यटक इस हुड़दंग में फंसे नजर आये l मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ाने पर जब अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाअध्यक्ष से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि हम सरकार और कानून को नहीं मानते हैं l हम केवल प्रवीन भाई तोगड़िया को मानते है भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम को नहीं , शिवाजी की मूर्ति पर पहुंचे अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नंगी तलवारें लहराकर बीच सड़क पर जाम लगाकर डांस करने लगे l अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज ने शिवाजी की मूर्ति के पास खड़े होकर ये ऐलान किया कि संगठन 10 लाख कार्यकर्ताओं के आईकार्ड जारी करेगा जो लव जिहाद, गौकशी को रोकने का काम करेंगे और राम मंदिर की नीव रखने के लिए 20 करोड़ लोगों को जागरूक करेंगे ,वहीं भाजपा सरकार को अक्टूवर तक का समय दिया गया है लोक सामान्य कानून बनाने के लिये, अगर ये कानून नहीं बनता है तो अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता राजनैतिक दल का गठन करेंगे और अकेले ही राम मंदिर बनायेंगे ।
संजय जाट जिलाध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद आगरा ने बताया कि प्रवीण भाई तोगड़िया ने मनोज जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है उनका स्वागत किया गया है बीजेपी के नेता नपुंसक है ,अगर डिप्टी सीएम आगरा आए तो हम उनको कदम रखने नहीं देंगे हम कानून को नहीं मानते हैं हम केवल प्रवीण भाई तोगड़िया को मानते हैं अयोध्या में नहीं तो क्या लाहौर या आगरा की नाई की मंडी में बनेगा राम मंदिर सांसद रामशंकर कठेरिया ने नियमों की धज्जियां उड़ाई कई बार तो हमने कौन सा गलत है कर दिया ।
मनोज राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय हिन्दू  परिषद आगरा  ने कहा ,संगठन 10 लाख कार्यकर्ताओं के आईकार्ड जारी करेगा जो लव जिहाद, गौकशी को रोकने का काम करेंगे राम मंदिर की नीव रखने के लिए 20 करोड़ लोगों को जागरूक करेंगे भाजपा सरकार को अक्टूवर तक का समय दिया गया है लोक सामान्य कानून बनाने के लिये अगर ये कानून नहीं बनता है तो अन्तराष्ट्रीय हिन्दू  परिषद के कार्यकर्ता राजनैतिक दल का गठन करेंगे और अकेले ही राम मंदिर बनायेंगे ।