नसीम अहमद /आगरा – आयकर विभाग ने आगरा, मथुरा और अवागढ़ में छापामार कार्रवाई की है l आयकर विभाग नोटबन्दी के दौरान हुए घोटालो की अब परते उधेड़ रहा है l आयकर विभाग की मानें तो आगरा में आज हुई रेड पश्चिमी यूपी में सर्राफों द्वारा किया सबसे बड़ा टैक्स घोटाला उजागर होने जा रहा है l आज आगरा के सुशील चैहान फर्म पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मार दिया l थाना कोतवाली चैबे जी का फाटक स्थित आॅफिस और मोती कटरा स्थित घर पर टीम सुबह आठ बजे से कागजात खंगाल रही है l प्रधान आयकर निदेशक जांच अमरेन्द्र कुमार के अनुसार एक साथ तीन बुलियन्स कारोबारियों पर कार्यवाही की गई है l मथुरा के आरएस ज्वेलर्स के यहां से शुरू हुई जांच आगरा के सुशील चैहान सर्राफ और अजय अवागढ़ तक पहुंची है अभी आयकर विभाग की जांच जारी है इसलिए टैक्स चोरी के खेल का सही आंकड़ा विभाग नही बता रहा है अधिकारियों के अनुसार यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही होगी l
नोटबन्दी के दौरान इन लोगो ने करोड़ो का काला धन सफेद करने के लिए अपने आईडीएस (इनकम डिटेक्शन सोर्स) का गलत इस्तेमाल कर करोड़ो रूपये इधर से उधर किये हैं l मथुरा के ज्वेलर्स ने तो 28.10.2016 में एक दिन में 37 करोड़ रुपये की पचास हजार से कम की फुटकर बिक्री दिखा दी है…इस खरीददारी में उनपर कोई पेन डिटेल तक नही है l इस तरह का काम कबसे कर रहे थे यह भी डिटेक्ट किया जा रहा है…मथुरा के आरएस ज्वेलर्स, आगरा के सुशील चैहान ज्वेलर्स और अजय अवागढ़ तीनो ही मुम्बई की एक कम्पनी वैनिटी ज्वैलर्स के नकली एग्रीमेंट को दिखाकर उधार में चांदी खरीद दिखाते थे l तीनों कारोबारी पचास हजार से कम के बिल दिखा कर लोगो का करोड़ो रूपये काले से सफेद कर रहे थे l अजय अवागढ़ के साथ आगरा का एमसीएक्स माफिया गागा भी शामिल है l गागा का काम भी स्टॉक एडजेसमेन्ट कर लोगो का काला धन सफेद करना था l प्रधान आयकर निदेशक के मुताबिक आगरा में पकड़ा गया बुकी श्याम वोहरा भी उनकी जांच लिस्ट में है , इन बुलियन कारोबारियों के साथ सत्यम ट्रेडर्स, सशांक बुलियन प्रा.लि., एसएल पायल, जैसिब बुलियन, जैन बुलियन की भी जांच की जा रही है l आयकर विभाग ने बुलियन कारोबारी सुशील चैहान को माफिया तो अजय अवागड़ को डाॅन करार दिया है l इन बुलियन कारोबारियों के परिवार और सगे सम्बधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है ।
अमरेन्द्र कुमार, प्रधान आयकर निदेशक जांच उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड आयकर विभाग का कहना है कि 28.10.2016 एक दिन का 37 करोड़ की सेल करना और सारे बिल 50 हजार से निचे होना सम्भव नहीं है एक दिन में इतने बिल कटना और ग्राहक आना सम्भव नहीं है इनके पास सोना था ही नहीं मुम्बई की बैनिटि ज्वैलर्स से सोने की फर्जी सेल का काॅनट्रैक्ट किया था l आगरा, मथुरा, दिल्ली और मुम्बई चार जगह रेड चल रही है तीन चांदी कारोबारियों को पकड़ा है आएस बुलियन मथुरा का, सुशील चैहान आगरा का, अजय गर्ग अवागड़ आगरा का, सुबह 8 बजे से चल रही है रेड ।