आगरा – आगरा के एस एस पी ने साइकिल पर पकड़ी सड़क किनारे चल रही अवैध ईंट मंडी

0
1029
रिपोर्ट – नसीम अहमद/ आगरा  – आगरा के एसएसपी अमित पाठक अपनी अलग तरह की कार्यशैली के लिए प्रदेश में जाने जाते है l अब तक की अपनी नौकरी में ऐसी बड़ी अनसुलझी घटनाओं को खोलने के साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने का काम अमित पाठक की फेहरिस्त में आता है l आगरा में तैनाती के बाद से लोगो को हेल्मेट लगाकर कैसे चलया जाए ये उनकी ट्रैफिक सुधार सोच है जिसकी वजह से आगरा के लोग हैल्मेट पहनना सीख गए हैं l अमित पाठक अपनी कार और स्टाफ को छोड़कर  अपनी लाल बुलेट से आम आदमी की तरह शहर का दौरा करते है तो कभी साइकिल से निकल आते हैं। लेकिन वो हैल्मेट लगाना नहीं भूलते l
मंगलवार की सुबह जिले के कप्तान की  साइकिल शहर में दौड़ी तो अवैध ईंट मंडी सजाने वालों की शामत आ गई। आगरा के फतेहाबाद रोड पर साइकिलिंग करने निकले एसएसपी ने सड़क किनारे अवैध रूप से चल रही ईंट मंडी पर कार्रवाई की। वहां खड़े बिना नंबर के ट्रैक्टरों को देखकर उन पर संबंधित विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी अमित पाठक के इस एक्शन से अवैध ईंट मंडी का कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है।
एसएसपी अमित पाठक फतेहाबाद रोड पर साइकिलिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान ओवरलोडिंग ट्रैक्टर और बिना पार्किंग के सड़क किनारे करीब दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर दिखाई दिए। इन ट्रैक्टरों में ईंट भरी हुई थीं। एसएसपी ने वहां पहुंचकर सीओ और एआरटीओ को इससे अवगत कराया। एसएसपी के पहुंचते ही पुलिसफोर्स भी एक्शन में आ गया। आनन फानन में वहां खड़े ट्रैक्टरों के कागजात चेक किए गए। कई ट्रैक्टरों के कागजात नहीं थे। वहीं क्षमता से अधिक भार भी सभी ट्रैक्टरों पर था। सूत्रों का कहना है कि कॉमर्शियल व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी किया गया है.
आपको बता दें अवैध ईंट मंडी का ये कारोबार आज का नहीं है ये हर सरकार मे ऐसे ही चलता है अब देखने की बात ये होगी कि क्या आगरा मे सड़क किनारे हो रहे इस कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा या कुछ दिन के बाद ये फिर से बदस्तूर चलेगा l