रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – पहाड़ी रास्तों में 21 किलोमीटर दौड़कर अपने आप को साबित करने वाली नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन का आगाज हो गया है। ये प्रतियोगिता नैनीताल की रन टू लिव नामक संस्था करा रही है। नैनीताल में पिछले 9 वर्षो से लगातार हो रही माउंटेन मॅरेथन मेंं सैकड़ों खिलाडियों ने प्रतिभाग कियi माउंटेन मानसून मैराथन के लिये सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था। दौड शुरू होते ही हौसलें की उडान सभी धावकों पर साफ नजर आ रही थी। नैनीताल के फलैटस मैदान से दौड शुरू हुई तो धावको के हौैसले के लिये पूरा मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। 21 किमी की मैराथन दौड में बाजी मारी रोहित न्याल ने। रोहित के हौसलें बुलंद है साथ ही आगे भारत के प्रतिनिधत्व कर देश और राज्य का नाम रोशन करना चाहते है। इस दौड़ में सामिल होने आये विदेशी प्रतिभगियों ने नैनीताल के टै्रक रूट को कॉफी सरहाया। मुख्य अतिथि के तौर पर आई विश्व की सबसे युवा माउंटेन क्लाइंबर शीतल राज ने विजेता खिलाडियों को इनाम बांटे। साथ ही पहाडों में हो रहे इस तरह के आयोजनों से खुब गदगद दिखाई दी। शीतल राज का कहना है कि पहाडों के युवाओं के लिये ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है। यहां के खेलों में युवा अपने भविष्य की राह देख सकते है क्योकि यहां की भूगोलिक संरचना यहां के खिलाडियों को मजबूत बना देती है। इस तरह के आयोजन प्रत्येक जिले में होने चाहिए।
वहीं आयोजक हरीश तिवारी ने बताया कि बरसात के बावजूद खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। बताया कि इस प्रतियोगिता को 6 वर्गों में बांटा गया है। प्रतियोगिता में महिला, वेटेरन वर्ग के साथ बालक और बालिका के अलग अलग कक्षा आठ तक और कक्षा नौ से बारह तक दो ग्रुप बनाए गए हैं। इसके आलावा ओपन वर्ग के लिए भी एक रेस करायी जा रही है जिसमें धावकों को 21 किलोमीटर के पहाड़ी रास्तों से गुजर कर अपने मुकाम तक पहुंचना होता है।