रिपोर्ट – कान्ता पाल / नैनीताल – देशभर के सभी सैनिक स्कूल देश को आर्मी ऑफिसर देने के लिए जाने जाते हैं जो बच्चे देश की सेवा के लिए इच्छुक हैं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक अच्छा मौका है। छठी और नवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा सात जनवरी को होगी। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तय की गई है।सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा ने बताया कि छठी कक्षा में 65 और नवीं कक्षा में 20 सीटें हैं।परीक्षा के लिए उत्तराखंड के देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रपुर, रुड़की, श्रीनगर, घोड़ाखाल और कोटद्वार इसके अलावा यूपी के बरेली, गोरखपुर और लखनऊ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जो परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह 30 नवंबर तक परीक्षा फार्म ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पांच दिसंबर तक फार्म जमा किए जाएंगे। अन्य स्थानों के सैनिक स्कूल की अपेक्षा नैनीताल घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल को श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि इस स्कूल ने एनडीए के लिए खासा बच्चे तैयार किए और आठवीं बार रक्षामंत्रालय की ट्रॉफी हासिल करना उनकी खास उपलब्धि रही।
स्मिता मिश्रा प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक 8 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके एडमिशन के लिए अच्छा कंपटीशन होगा तो वहीं उत्कृष्ट बच्चों का सिलेक्शन हो पाएगा। जो शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश की सेवा में अलग अलग क्षेत्र में प्रतिभाग करेंगे।