रिपोर्ट – नसीम अहमद /अलीगढ़ – अलीगढ़ के आगरा रोड स्थित स्टील फैक्ट्री में कार से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई l घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया l यह थाना सासनीगेट क्षेत्र की घटना है ,दरअसल अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड पर चंद्रमोहन उर्फ चंदू और अतुल की साधानी स्टील नाम से कंपनी मौजूद है जहां बताया जा रहा है कि मालिक की कार गेट के बाहर खड़ी हुई थी और अचानक तेज रफ्तार से फैक्ट्री के अंदर की ओर दौड़ पड़ी कि तभी पिछले काफी समय से कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत भगवान दास जो जिला हाथरस के सासनी स्थित हनुमान चौकी के निकट नगला रूद का निवासी बताया गया है l वह अचानक कार के सामने आ गया, जिसे कार रौंदते हुए फैक्ट्री के अंदर चली गई l मौके पर मौजूद लोगों ने भगवानदास को उठाया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी l
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कम्पनी स्वामी पर कार से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है l मृतक के भाई का कहना है कि, पिछले कुछ समय से तनख्वाह के रुपयों को लेकर मालिक और भगवानदास के बीच कहा सुनी चल रही थी ,जिसकी जानकारी मृतक अपने भाई व अन्य परिजनों को पहले दे चुका है l इसी लिए साजिशन उसे कार से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है l फिलहाल परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं l पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l आपको बता दें,इस दर्दनाक कार एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें अभी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है बताया यह भी जा रहा है कि कार के अंदर बच्चा बैठा हुआ था, जिससे कार का एक्सीलेटर दब गयाऔर यह घटना घटित हो गई ।