सोनीपत – कांग्रेस अभी भी सिम्बल पर निगम चुनाव लड़ सकती है : अशोक तंवर

0
183

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज सोनीपत पहुंचे और इस मौके पर निगम चुनाव सिम्बल पर लड़ने की बात का खुल कर समर्थन किया। तँवर ने कहा कि अभी तक कुछ फाइनल नही हुआ है कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि निगम चुनाव सिम्बल पर हो और ये मामला राहुल गांधी के संज्ञान में है वह जल्द ही कोई फैसला लेंगे। वही आज सोनीपत में इनेलो को बड़ा झटका लगा है दो बार से विधानसभा प्रत्याशी सतेंद्र नांदल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

अशोक तंवर ने कहा कि निगम चुनावों को सिम्बल पर लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार है और कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं l लेकिन कुछ नेता ऐसा नही होने दे रहे लेकिन अभी भी इस मामले में आख़िरी फैसला नही हुआ है l राहुल गांधी जी के संज्ञान में मामला है जिस पर विचार होगा। वही बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गुड़गांव ओर फरीदाबाद निगम चुनाव में बीजेपी का बुरा हाल हुआ था और इस बार भी जनता उन्हें जवाब देगी। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर तंवर ने कहा कि बीजेपी नवजोत सिंह सिद्धू की बात छोड़े मोदी जी सरकार में है और हमारे सैनिकों को मारा जा रहा तो मोदी जी पाकिस्तान पर अटैक कर दें और पाकिस्तान को काट डालें, हम तैयार हैं ।

सोनीपत में आज अशोक तंवर इनेलो के पूर्व प्रत्याशी सतेंद्र नांदल के घर पहुंचे थे। सतेंद्र नांदल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया इस पर तंवर ने कहा कि बीजेपी और इनेलो की लुटिया डूब चुकी है इसलिए लोग कांग्रेस का साथ दे रहे हैं ।