Agra – आगरा में अज्ञात बदमाशों ने 10वीं की छात्रा को जिंदा जलाया

0
252

आगरा : ताजनगरी के मलपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दसवीं की छात्रा संजली को जिंदा जला दिया था, जिसके बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उसने देर रात अंतिम सांस ली. घटना के बाद से ग्रामीण गमजदा हैं. युवती के ताऊ सौदान सिंह ने उसकी मौत की पुष्टि की है.
मलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली संजली को गांव के बाहर आगरा जगनेर रोड पर दो हेलमेट पहने अज्ञात बाइक सवारों ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था. उसी समय वहां से गुजर रहे बस चालक ने अपनी गाड़ी में रखे फायर सिलेंडर से आग बुझाई थी. छात्रा को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल लाया गया था और वहां से उसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिल्ली के सफदर गंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संजली कि सांस की नली सिकुड़ गयी थी और लीवर में इंफेक्शन हो गया था.
कुशल डाक्टरों की टीम उसका इलाज करने में जुटी हुई थी पर दवा और दुआ दोनों ही मासूम संजली को नही बचा पाए. संजली ने देर रात दिल्ली के सफदर गंज अस्पताल में अंतिम सांस ली. घटना की जानकारी के बाद उसके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए. छात्रा की मौत के बाद परिजन पुलिस की कार्यशैली से बिल्कुल आश्वस्त हैं पर अब पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना टेढ़ी खीर हो सकता है क्योंकि अभी पुलिस को छात्रा को कोई बयान नहीं मिला है. आरोपी युवकों ने हेलमेट लगाया हुआ था जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है.