Nainital ,नैनीताल – डीएम कार्यलय में प्रदर्शन

0
156

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – हल्द्वानी के नंधौर में खनन कार्य शुरू और खनन वाहनों का रजिस्ट्रेशन ना होने से नाराज हो कर खनन कारोबारियों ने डीएम विनोद कुमार सुमन का घेराव करा और डीएम कार्यलय के गेट में बैठ कर जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की उन्होने डीएम को चेतावनी दी कि अगर उनकी माॅग पूरी नही हुई तो वो आज से हल्द्वानी, चोरगलीया नेशनल हाईवे को बंद कर देगे जिसकी जिम्मेदार प्रशासन की हेागी आज अपनी माॅगो को लेकर करीब दर्जन भर खनन कारोबारियों ने डीएम वीके सुमन मुलाकात की इस दौरान उन्होंने खनन शुरू करने और खनन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता को लेकर शिकायत की इस दौरान ,खनन कारोबारीयो की डीएम के साथ जम कर बहस भी हुई जिसके बाद खनन कारोबारी डीएम कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए।