Kullu कुल्लू (हि०प्र०) – भलाहण पंचायत के तीन गांव में पीने के पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि बर्फ को पिघला कर पी रहे पानी

0
168

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू – कुल्लू में लगातार हो रही बारिश व बर्फवारी के कारण ऊॅचें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं बर्फवारी से सडक़ें अवरूद्व है तो कहीं पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत भलाहण के
कंडी,स्वाचर व बड़ीधार के बाशिदें पीने के पानी के लिए तरस रहे है। विभाग के कर्मचारी बर्फवारी का बहना लगा कर समस्या का सामाधान करने में असमर्थ है। कंडी,स्वाचर व बड़ीधार के ग्रामीण पूर्व प्रधान टिकम पहाडिय़ा,खीमीराम,खेवाराम,बुधराम,मोतूराम,वलीराम व वेदराम का कहना है कि बर्फबारी के कारण उनके पीने के पानी की पाईपें क्षतिग्रस्त हो गई है ऐसे में एक महीने से उन्हें पीने का पानी नसीब नहीं है। जिस कारण वह बर्फ को पिघलाकर पी रहे है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने विभाग को फोन द्वारा अवगत करवाया था लेकिन समस्या जस की तस है। जिस कारण ग्रामीणों को विभाग के प्रति खासा रोष है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी समस्या का सामाधान शीघ्र किया जाए।

अश्वनी कुमार एसडीओ आईपीएच लारजी ,उन्होंने कहा कि उन्हें भलाहण के उक्त गांव में पीने के पानी की समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है यदि समस्या होगी तो वह शीघ्र सामाधान करेगें। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण भलाहण के अलावा अन्य क्षेत्र में भी पानी की पाईपें क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं भलाहण में भी बर्फवारी के कारण पानी की समस्या आ रही है।