Karnal ,करनाल – राष्ट्रविरोधी खबरों से परहेज रखने का संकल्प लिया करनाल मीडिया ने

0
245

करनाल – कश्मीर के पुलवामा में बारूदी हमले में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में आज इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी पत्रकारों ने संकल्प लिया कि देश और समाज को नुक्सान पहुंचाने वाली खबरों को प्रचारित नहीं किया जाएगा। करनाल में इसय तरह की पहल पहली बार मीडिया ने की है। संकल्प पत्र में कहा गया कि सभी मीडिया कर्मी अपनी जिम्मेदार नागरिक वाली भूमिका निभाते हुए राष्ट्रधर्म का पालन करेंगे। एसी खबरों को नहीं दिखाएंगे जिससे समाज और देश को नुक्सान पहुंचता हो। अध्यक्षता मीडिया सेंटर के क्षेत्रीय संयोजक शैलेंद्र जैन ने की। इस अवसर पर डी.आई.पी.आर.ओ सुनील बसताड़ा,ए.पी.आर.ओ रघुवीर सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को शपथ जिलाध्यक्ष अनीता सिंह ने दिलवाई। इससे पहले उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जिस तरह हमारे जाबांज सैनिक हमारी रक्षा करते हैं उसी तरह देश के अंदर समाज की सीमाओं पर पत्रकार हर वक्त तैनात रहते हैं l पत्रकारों को अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदार भमिका को समझकर ही पत्रकारिता करनी चाहिए। शहीद परिवारों के लिए हमें सहयोगी की भूमिका निभाना चाहिए। प्रारंभ में सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विकास सुखीजा ने कहा कि पत्रकारों को भी राष्ट्रधर्म का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शहीदों के परिजनों के पूरे परिवार की सरकार को हर मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह ने सभी से सकंट की घड़ी में सभी से देश को मजबूत कराने की बात कही। डीपीआरओ सुनील बसताड़ा ने कहा कि सभी को मिल कर देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा, संजीव लखनपाल हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मिड्ढा ने अपने विचार व्यक्त किये l इस अवसर पर यशपाल कादियान,आई एमसी के महासचिव मेनपाल कश्यप ,सुरेश अनेजा,रमेश पाल,कमाल खान अनिल लाम्बा, कृष्ण लाल,कृष्णा चौहान संजय बत्रा,संजय रैना,सन्नी,सौरभ शर्मा भगवान दास,रवींद्र,विजय,दीपक काम्बोज और कई पत्रकार मौजूद थे ।