रिपोर्ट-निखिल/मनाली – कुल्लू मनाली में पिछले दिनों में हुई बर्फबारी व बारिश के कारण जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहींअब ग्लेशियरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कल सोलंग नाला में ग्लेशियर गिरने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा दिया गया है ऐसे में वहां के कई घरों को खतरा पैदा हो गया है।
मौसम के बदले मिजाज से मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ग्लेशियरों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोग दहशत में हैं। मनाली के पास पिछले दो दिनों के अंदर हिमस्खलन की दूसरी घटना घटी है। पहली घटना में सोलंग गांव के समीप नाले में ग्लेशियर गिरने से ग्रामीणों के दिलों में खौफ पैदा हो गया था, वहीं अब नेहरू कुंड के पास गिरे ग्लेशियर ने घाटी के आधा दर्जन गांवों तक पहुंचने का रास्ता ही बंद कर डाला है।सोलंगनाला तक कुछ दिनों तक सैलानी नहीं जा पाएंगे। प्रशासन का कहना है कि मनाली-सोलंगनाला सड़क को बहाल करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जाएगा।