Kullu, कुल्लू (हि०प्र०) – सडक़ के विस्तारीकरण से मकान गिरने के कगार पर ,परिवार की प्रशासन से गुहार

0
782

रिपोर्ट-कुलभूषण/पतलीकुहल-पिछले 2 दिनों से हुई भारी वर्षा के कारण कुल्लू मनाली में कई जगह भूस्खलन से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है ऐसे में ग्राम पंचायत पंचायत अरछंडी के वार्ड नंबर 4 निवासी शोभाराम के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। लैफ्ट बैंक कुल्लू मनाली सडक़ के विस्तारीकरण के कार्य से हु़ए भू-स्खलन के कारण शोभा राम का मकान गिरने के कगार पर है । सडक़ में हुए भूस्खलन के कारण सोभा राम के मकान में दरारे पड़ गई है और घर के साथ लगे
पलम व सेब के पेड़ भी भूस्खलन की चपेट में आ गए है और साथ में बने देवता का मंदिर को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है । 80 वर्षीय सोभा राम ने बताया कि इस मकान में उसके दो बेटों का परिवार रहता है। उन्होंने कहा कि लोनिवि व प्रशासन शीघ्र इसका सामाधान नहीं करता है तो उनका मकान कभी भी गिर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सडक़ के विस्तारीकरण के कार्य शुरू होने से पहले लोनिवि को लिखित शिकायत दी थी कि विस्तारीकरण से उनके मकान को खतरा हो सकता है लेकिन विभाग ने इसे अनदेखा किया। प्रभावित परिवार ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जगह का मौका कर मकान की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएं।