Kullu कुल्लू (हि०प्र०) – कहीं देवभूमि में तो नहीं छुपे है आंतकी, व्यापारी को मिली धमकी

0
1487

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- पुलवामा में हुए आंतकी हमले के पश्चात जहां पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ है वहीं अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर कस्बे में पत्र के माध्यम से एक व्यापारी को जिंदा जलाने की धमकी मिलने से पूरा जिला दहशत में है ।पत्र बम मिलने से जहां पूरी देवभूमि दहशत में है । आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस देवभूमि में भी उग्रवादी संगठन के कोई दरिंदे तो नहीं छुपे है । अब देखना यह है कि पत्र के माध्यम से मिली एक व्यापारी को मिली धमकी के पश्चात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट होती है यहां फिर FIR तक सीमित रहती है ।भले ही कुल्लू प्रशासन ने भुंतर पुलिस को यहां पर व्यापार करने आए बाहरी लोगों के पंजीकरण की हिदायत दी है । अब देखना यह है कि सुरक्षा के लिए प्रशासन जिला में कितना अलर्ट होता है । गौर है कि कुल्लू के पारला भुंतर के व्यापारी को पकिस्तान के खिलाफ आक्रोश रैली और पकिस्तान का झंडा जलाने पर एक अज्ञात पत्र द्धारा जिंदा जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है।शनिवार को भुंतर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दी गई थी। उसके बाद दुकानदार ने जब अगले दिन दुकान खोली तो उन्हे एक धमकी भरा पत्र मिला।इस पत्र में व्यापारी को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी गई हैं। पत्र में पाकिस्तान की तारीफ में कई बातें लिखी गई है।वहीं, इस बारे में ज्यादा होशियारी न बरतने व पुलिस को न बताने की बात भी कही गई है और कहा गया है कि अंजाम अच्छा नहीं होगा।शिकायतकर्ता के अनुसार पत्र में साफ लिखा है कि हमारे जासूस हर जगह है जो पूरी निगाह रखे हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत में पाकिस्तान का झंडा और भारत देश हमारा होगा। दुकानदार ने इस धमकी भरे पत्र के बारे में भुंतर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और दुकानदार ने अपने व परिवार के लिए सुरक्षा दिलाने की बात भी कही है।वहीं, एसपी कुल्लू को धमकी वाले पत्र की असली कापी दे कर उचित कारवाई की मांग की गई है।शनिवार को डीसी कुल्लू से भुंतर का व्यापारी वर्ग भी मिला और कड़ी करवाई की मांग की। भुंतर पुलिस से इस मामले पर छानबीन कर तुरंत कार्रवाई मांगते हुए धमकी भरे पत्र भेजने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की गुहार भी लगाई गई है।भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यदि एक नजर दौड़ाई जाए तो भुंतर कस्बे में सबसे ज्यादा लोग बाहरी राज्य के किराए पर रहते और गांव में फेरी लगा कर व्यापार करते है। काबिले गौर है कि हिमाचल प्रदेश की देवभूमि कुल्लू में आंतकी संगठनों की पैनी नजर पहले से ही है क्योंकि यहां पहले भी आंतकी संगठन से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जिसमे एक आईएसआई का सन्दिग्ध जो कुल्लू ज़िला के बंजार ( सिधवां) में किराए के मकान में रहता है वही दूसरा जैस- ए-मोहम्मद का संदिग्ध जो धार्मिक पर्यटक नगरी मणिकरण के कसोल से रैकी करके चला गया और बाद में उसे पुलिस ने यूपी में पकड़ा था। भुंतर में पत्र बम मिलने से फिर देवभूमि के लोग दहशत में है।